KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
क्राइम रिपोर्टर हरीश गौड़
शिवपुरी:शिक्षा विभाग का आज एक मुद्दा सामने आया जिसमें शिक्षा विभाग के एक शिक्षक के द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए जी पी एफ निकालने के लिए, दो से तीन माह पहले आवेदन दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग के आल्हा अधिकारियों ने आज तलक उस शिक्षक के आवेदन की न कोई सुनवाई की ना ही जी पी एफ का पैसा उसको दिया,जब की शिक्षा अधिकारी ने जो कागजी कार्यवाही करने को कहा, तो शिक्षक ने वो सारी कागजी कार्यवाही पूरी की उसके बाद भी शिक्षक का जी पी एफ क्लियर नहीं हुआ जिससे उसकी लड़की की शादी मै समस्या खड़ी हो गई है,
शिक्षक की पत्नी उर्मिला ठाकुर
यह सब जानकारी खबर आपतक को शिक्षक की पत्नी उर्मिला ठाकुर ने दी, ओर बताया कि वह दो से तीन माह से डी ओ साहब ओर अन्य शिक्षा विभाग के कर्मचारी उसको जी पी एफ के लिए भटका रहे है, ओर उर्मिला ठाकुर का यह भी कहना है की डी ओ साहब ने बोला कि हमने तो आपके पति का जी पी एफ अप्रूव कर दिया है, पर उर्मिला ठाकुर का कहना है कि जब तक ऑनलाइन नहीं होगा जब तक जी पी एफ क्लियर नहीं होगा, आगे उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अगर शिक्षा अधिकारी नहीं सुन रहे तो मैं जनसुनवाई में जाकर शिकायत करूंगी।?
सोचने लायक बात
जब डी ओ साहब ने जी पी एफ अप्रूव कर दिया तो क्या अधीनस्थ कर्मचारी जी पी एफ को लटका के रखे है। इससे तो यही प्रतीत होता है,की डी ओ साहब से बड़े अधीनस्थ कर्मचारी बड़े है, जो उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे है।?

Comments
Post a Comment