दतिया विद्युत विभागों तीन दिन तक सोता रहा 100 से जायदा परिवार तीन दिन तक अंधेरे में दिया ढूंढते रहे।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया विद्युत मंडल की लापरवाही से गांधी रोड तिगलिया के 100+ परिवार तीन दिन से बिजली संकट में
दतिया :22 मई 2025 – गांधी रोड तिगलिया क्षेत्र के निवासी पिछले तीन दिनों से बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। लगभग 100 से अधिक परिवारों को लगातार 20 घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत मंडल के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। AE (असिस्टेंट इंजीनियर) से बात करने पर उन्हें झल्लाकर जवाब दिया गया, और SE बघेल को सुबह 8 बजे से शाम तक 5 से अधिक बार शिकायतें की गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस लापरवाही के कारण स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसी की आइसक्रीम पिघल गई, जिससे ₹5,000 का नुकसान हुआ, तो किसी की कच्ची मिठाई खराब हो गई। इसके अलावा, कुछ घरों में हृदय रोगी और छोटे बच्चे हैं, जो बिना बिजली के अत्यधिक परेशान हैं।
निवासियों का कहना है कि भोपाल में शिकायत करने पर विद्युत विभाग द्वारा लाइट सही करने की सूचना दी जाती है, लेकिन वास्तव में कोई सुधार नहीं होता। यह स्थिति विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस समस्या का शीघ्रy समाधान किया जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो।
Comments
Post a Comment