शिवपुरी थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा 1310 पैटी अवैध शराब व एक आयशर कंटेनर कुल किमिती 5620000रु का जप्त की।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
संपादक मनोज उपाध्याय
सतनवाड थाना पुलिस द्वारा ग्राम ऐरावन में सिंध नदी के पुल के पास से आरोपी राकेश कास्डे पुत्र बुरखीलाल कास्डे उम्र 40 साल निवासी ईमलीपुरा थाना नालचा जिला धार म.प्र. के कब्जे से आयशर कंटेनर क्रं. एएस 01 एचसी 2029 में बोल्ट बियर की कुल 1310/-पेटियां जिनमें कुल 15720/-बोतल बीयर की जिनमें कुल 10218/-लीटर वीयर होना पाई गई जिनमे एक बियर की पेटी की कीमत करीबन 2000/-रूपये तथा सभी बियर की पेटियों की कुल कीमत 2620000/-रूपये की मय आयशर कंटेनर कीमती 3000000/-रूपये कुल मसरूका 5620000/-रूपये जप्त किया गया। एवं आरोपी राकेश कास्डे को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सतनवाड़ा पर अपराध क्रमांक 92/2025 धारा-34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती, उपनिरी. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि. वृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.228 उदय सिहं तोंमर, प्र.आर.695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्र. आर. 134 सुरेन्द्र सुमन, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 1138 राहुल, आर.521 सौरभ राजावत, आर.619 पवन कुमार, आर.चा. 114 शिवराज हिंडोलिया, आर. 352 महेश कुमार, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 1008 रामप्रकाश थाना सतनवाडा का सराहनीय योगदान रहा है।
सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज ।



Comments
Post a Comment