विश्व शांति, आतंकवाद शमन तथा ब्राह्मणत्व संवर्धन हेतु सभा का आयोजन शिवपुरी ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
       प्रधान संपादक साहिल खान 
        संपादक मनोज उपाध्याय 


शिवपुरी:आज दिनांक 20 जून 2025 को भृगु भवन फिजिकल रोड शिवपुरी पर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज ने विश्व में हो रहे विध्वंश कारक कार्यों को नियंत्रित करने के लिए - विश्व शांति, आतंकवाद शमन तथा ब्राह्मणत्व संवर्धन हेतु सभा का आयोजन किया जिसमे ब्राह्मणों द्वारा ब्रह्म, देवता, समस्त वर्णों (क्षत्रिय, वैश्य व शूद्र) तथा समस्त चराचर जगत को दिये गए योगदान का वर्णन कर ब्राह्मण को स्वयं के ब्राह्मणत्व को जगाए रखने व विश्व शांति, आतंकवाद शमन तथा ब्राह्मणत्व संवर्धन हेतु 65 करोड़ की लागत से 100 गायत्री पुष्चरण में तन, मन तथा धन से सहयोग करने के लिए आमन्त्रित किया 
श्री स्वामी प्रखर जी महाराज व श्री श्री आनन्द ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य मे सभा का आयोजन किया जिसका संचालन श्री धैर्यवर्धन शर्मा ने भगवान श्री परशुराम जी की श्री स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा माल्यार्पण व पूजन करा कर सभा का शुभारंभ किया व ब्राह्मणों समाज के सम्मान को बढाने वाले विशिष्ट ब्राह्मणों का माला व शॉल अर्पणकर श्री नर्मदा शंकर जी ( प्रांतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष) ने उद्बोधन देकर सभा का श्री गणेश किया जिसमें पूर्व अध्यक्ष भार्गव समाज श्री प्रमोद भार्गव , श्री महेश शर्मा अध्यक्ष भार्गव समाज, श्री चंद्रभूषण पांडे संरक्षक भार्गव समाज, श्री डॉ बी के शर्मा भृगुवंशम ट्रस्ट अध्यक्ष, श्रीमति ऊषा भार्गव महिला अध्यक्ष , श्री पुरुषोत्तम शर्मा युवाध्यक्ष , श्री अजय त्रिपाठी नगर अध्यक्ष , श्री राकेश मिश्रा सचिव
तथा भार्गव समाज महिला मंडल व जागरूक ब्राह्मणों ने सभा संपन्न कराने में सहयोग दिया

Comments