मेडिकल कॉलेज दतिया में , डीन द्वारा किया जा रहा है चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को आर्थिक रूप से परेशान|
KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
तीन साल से नहीं दी जा रही है आयुष्मान भारत योजना
मेडिकल कॉलेज दतिया में , डीन द्वारा किया जा रहा है चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को आर्थिक रूप से परेशान|
की प्रोत्साहन राशि
भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत योजना , जिसमें मरीजों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था सभी पात्र चिकित्सालयों में की गयी है , यह योजना मेडिकल कॉलेज दतिया सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में भी जारी है , और इस योजना को सही प्रकार से जारी रखने के लिए शासन की तरफ से चिकित्सकों , नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य स्टाफ को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है |
डीन दतिया मेडिकल कॉलेज द्वारा ,इस योजना की लगभग 3 वर्ष की राशि को बिना किसी कारण से रोक कर , चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को आर्थिक शोषण किया जा रहा है |
शासन द्वारा दिये जाने वाली इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग चिकित्सालय के विकास , और स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किये जाने के लिए होना चाहिए परन्तु , डीन महोदय द्वारा इस धनराशि का उपयोग किसी भी रूप में नहीं किया जा रहा है |
चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ लगभग 3 वर्ष से इस प्रोत्साहन राशि का इन्तजार कर रहे है परन्तु डीन महोदय समस्त स्टाफ को आर्थिक लाभ से बंचित रख रहे हैं | ज्ञात हो
आखिरी बार यह प्रोत्साहन राशि जुलाई अगस्त 2022 माह की दी गयी थी |
अब देखना यह है कि डीन साहब ka यह आर्थिक शोषण कब तक जारी रहेगा , या फिऱ शासन इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही करेगा |

Comments
Post a Comment