श्री बड़े गोविंद जी मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 


दतिया शहर  के बीच में स्थित श्री वृंदावन धाम दतिया में श्री बड़े गोविंद जी मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई मंदिर के पुजारी गोस्वामी जी श्री द्वारकेश गोस्वामी जी की मंगला आरती धूप आरती 400 साल से चली आ रही दूध दही का स्नान कराया दूध दही  प्रसाद का सभी भक्तों में वितरण कराया श्रृंगार आरती सहन आरती इसके बाद सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण कराया गया बड़े धूमधाम से भंडारा सभी भक्तगणों को भंडारा वितरण किया गया करने वाले गोविंद और करने वाले गोविंद समस्त भक्तगण पत्रकार नवल सिंह यादव पहलवान शंकर सिंह यादव पहलवान गोविंद सिंह यादव भूरे यादव संजय यादव भानु यादव जिला पंचायत सदस्य श्री बृजेश यादव मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र जी चल समारोह में उपस्थित हुए।


Comments