KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने श्री गणेश महोत्सव के तहत किला स्थित मार्केट में बिराजित 20 फुट ऊंचे भगवान श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा की दिव्य आरती कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री गणेश जी को पुष्प,दूब एवं मोदक अर्पित किया तथा हाथ जोड़कर दतिया जिला वासियों की सुख-सम्रद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव धार्मिक आयोजन हमारी पुरातन संस्कृति से जुड़े हैं, देश की आजादी के लिए अलख जगाने तथा समाज में राष्ट्रीयता की भावना का प्रसार करने में गणेश महोत्सव प्रमुख केंद्र रहे है, वर्तमान समय में ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम, भाई-चारा बढ़ाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम
आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।
Comments
Post a Comment