स्टेप टू ग्रोथ फाउंडेशन (NGO) के द्वारा गणेश उत्सव अनन्तचौदस को किया प्रसाद वितरण।

स्टेप टू ग्रोथ फाउंडेशन (NGO) का लक्ष्य सेवा करना है, स्टेप टू ग्रोथ फाउंडेशन NGO सभी सदस्यों का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से सेवा करना है, इस अनन्तचौदस गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में NGO के सभी सदस्यों ने योगदान दिया वह सभी सदस्यों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। स्टेप टू ग्रोथ फाउंडेशन (NGO) के सदस्य अध्यक्ष साहिल खान, उपाध्यक्ष रिया यादव, सचिव शिवनारायण अग्रवाल, सूफी संत समीर बाबा,महासचिव प्रमोद पुरोहित, निखिल श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी सुमित श्रीवास्तव,चेतन बाथम, सह सचिव अंकित गुप्ता, मनोज उपाध्याय, शिवपुरी जिला अध्यक्ष ब्रजेश अग्निहोत्री, दतिया अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, दतिया उपाध्यक्ष चेतन दास सुखानी, आवाद वारसी, रामलाल गौतम,रामसिंह, मनोज प्रजापति, आशीष शिवहरे,राहुल,आदि ने सहयोग किया।


Comments