KHABAR AAP TAK(NEWS INDIA)
*ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी*
*घर में अकेली महिला के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़, थाने पर सुनवाई ना होने के चलते एसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार*
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के रही गांव के रहने वाले युवक ने जानकारी देते हुए बताया की वह किसी काम से अपनी बहन के यहां गया हुआ था। एवं उसकी पत्नि बच्चों के साथ अकेली थी। जहां गांव के ही मोतीलाल जाटव ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की पर सुनवाई ना होने के चलते आज गुरुवार की की शाम साढ़े 4 बजे एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
GOOD
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete