सहकारी बैंक के 80 करोड़ रुपए के गबन में एक ओर आरोपी कोलारस पुलिस ने कोर्ट में पेश किया ।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल कोलारस 

कोलारस:शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन में आरोपी राकेश कुलश्रेष्ठ जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आई डी  का उपयोग कर अवैध रूप से राशि डेविट कर कुल 13 करोड़ एवं sbi से चैक द्वारा रुपए निकल  कर कुल 4 करोड़ रुपए का सीधा  गबन किया गया था । आरोपी को थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज दिनांक 07.01.2021 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Comments