KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
बुंदेलखंड कलार्पण संस्था इकाई* *दतिया द्वारा रफी साहब* *की ** *पुण्यतिथि पर*रफी नाईट का आयोजन होटल* *ब्लू स्टार में आज दिनांक* 31जुलाई को शाम 7बजे से
प्रवेश नि:शुल्क
दतिया आज दिनांक 31जुलाई को शाम 7बजे से रफी साहब की पुण्यतिथि पर रफी नाईट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी कलार्पण संस्था इकाई दतिया के जिलाध्यक्ष रवि भूषण खरे ने दी है। उक्त कार्यक्रम में बाहर से आए हुए सुप्रसिद्ध कलाकार श्री रमेश परिहार आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं दतिया के स्थानीय कलाकारों द्वारा रफी साहब के फेमस गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम सत्र में दोपहर दो बजे से टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा जिसके संयोजक जितेन्द्र गुरु हैं जितेन्द्र गुरु ने बताया कि कार्यक्रम में दतिया के प्रतिभाशाली युवा डांस,गीत गायन प्रतियोगिता आदि में भाग लेंगे, प्रतियोगिता की समाप्ति पर शाम 6.00बजे बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह/मैडल आदि वितरण किया जाएगा।।
द्वितीय सत्र में शाम 7बजे से रफी नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाहर से आए प्रोफेशनल सिंगर्स अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम ब्लू स्टार होटल दतिया में आयोजित किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर के समस्त संगीत प्रेमियों से उपस्थित होने की अपील है। प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है।
Comments
Post a Comment