दतिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति स्नान महोत्सव।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया पत्रकार श्री चेतन दास सुखानी जी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति स्नान महोत्सव के आयोजन पर बाइक रैली का आयोजन किया गया ठंडी सड़क पर स्थित सिंधी धर्मशाला सेप्रारंभ हुई किला चौक बिहारी जी मार्ग टैगलिया होते हुए राजगढ़ चौराहा मुड़ियां का कुआं टाउन हॉल किला चौक पहुंचकर सभी लोगों ने रैली का स्वागत किया पांच दिवसीय का कार्यक्रम प्रारंभ पर शादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Comments