KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया 23 जुलाई मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में क़िला चौक दतिया पर धरना दिया गया जिसमें खाद बीज,पीने का पानी,नहरों में समय से पानी निकाल छोड़ने, बिगड़ती कानून व्यवस्था,जुआं सट्टा और मादक पदार्थ,नशे की तस्करी को रोकने के साथ अवैध खनन रेत मुरम,जर्जर सड़कें, आदि को लेकर धरना दिया गया जिसमें विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने कहा कि में जनता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ता आ रहा हूं और अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा दतिया की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। लेकिन पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त अवधेश नायक ने कहा कि विकास कार्यों में अंढिगा डाल रहे हैं। बही जिला अध्यक्ष रामकिंकर ने नहरों में शीघ्र पानी छोड़ने की मांग की। बद्री समाधिया ने कहा कि जिले में सक्रिय खनिज माफिया,जुआं सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी रोक की कार्यवाही करें। धरना में सर्वश्री विधायक राजेंद्र भारती, पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त अवधेश नायक,जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर,जिला संगठन मंत्री सुरेश झा,संयुक्त सचिव बद्री समाधिया, प्रदेश सचिव अशोक दांगी वगदा, स्वामी शरण कुशवाहा,अजय शुक्ला,मुईन कुरैशी,नारायण सिह बोद्ध,,,,,,, कार्यक्रम की अध्यक्षता सी एल बोद्ध ने की कार्यक्रम का संचालन सुरेश झा ने किया। आभार जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम में पातीराम पाल फोजी,यतेंद्र सिंह गुर्जर,जसवंत सिंह बघेल,रिंकू यादव,अनिल राज श्रीवास्तव,कमलेश पाठक, मोहन कुशवाहा,पार्षद मुन्ना खां, पुष्पराज राजपूत,डॉ राकेश खरे, परवेन्द सिंह गुर्जर,डॉ सुदामा जाटव,लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव,राजेश यादव,राघवेंद्र जादौन,विवेक रायकवार,शम्भू गोस्वामी,राजा कुरैशी,अमरीश वाल्मीकि,उमर फारूक,गोलू कुशवाहा,पवन अहिरवार,सुनील खटीक,मुकुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे

Comments
Post a Comment