KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया शहर में स्थित ज्योति कंपलेक्स फॉर यू मेक ओवर मेंस प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्र जी ने फॉर यू मेक बड़ी धूमधाम से किया ओपनिंग मेंस पार्लर के संचालक अशफाक भाई श्री नरोत्तम मिश्र जी को फूल माला पहनकर और श्री पीतांबरा माई की फोटो भेंट की इस कार्यक्रम में उपस्थित मेंस पार्लर के संचालक अशफाक भाई श्री राजू त्यागी जी महेश गुलवानी जी श्री चेतन सुखानी जी अतुल भरे चौधरी जी अशफाक भाई के चाचा जी एवं स्वागत बंधन अभिनंदन आकाश कुशवाहा समीर खान सागर एवं सम्माननीय नागरिक उपस्थित थे शॉप नंबर 31 महाराज गोविंद सिंह जू देव मार्केट दतिया मध्य प्रदेश बड़ी धूमधाम से पार्लर को फीता काटकर पार्लर की ओपनिंग की।
Comments
Post a Comment