दतिया में गणेश उत्सव की धूम पूरा दतिया हुआ गणेशमय।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

 दतिया दिनांक28/8/25/ दतिया शहर में चल रहे गणेश महोत्सव की प्रमुख झांकियां शहर के सबसे बड़े गणेश जी ज्योति परिसर गणेश जी की बहुत बड़ी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही दतिया में किल चौक पर गणेश जी की प्रतिमा सजाई गई छोटा बाजार में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा का अनावरण बड़ी ही धूमधाम से किया गया कल महादेव की गणेश जी की प्रतिमा बड़ी ही मनमोहक लग रही थी पकोड़ा महादेव पर भी श्री गणेश जी की प्रतिमा गणेश जी की प्रतिमा जंगल के रूप में स्थापित की गई।

Comments