स्टेट लेवल शतरंज और टेबल टेनिस हुई रवाना।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया  सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ दतिया स्टेट  लेवल शतरंज और टेबल टेनिस की टीम  हुई रवाना एवं महिला वर्ग की कोच सीमा दीदी और पुरुष वर्ग की कोच भैया अमृत सिंह गुर्जर छत्तीसगढ़ के राज्य में बिलासपुर के सरस्वती विद्या मंदिर शतरंज एवं टेबल टेनिस की टीम में लगी प्रतियोगिता में भाग 6 दिवसीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश राज्य के दतिया जिला की सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ दतिया से छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में शतरंज एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई।

Comments