जिला स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया जिला शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में दतिया जिला में बाल रंग 2025 का जिला स्तरीय आयोजन संपन्न हुआ जिसमें जिला नोडल श्रीमती अनीता शर्मा प्राचार्य सिविल लाइन हाई स्कूल दतिया एवं सह नोडल श्रीमती रजनी मुखरैया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ एम.एल.बी विद्यालय के श्री कमलेश दुबे जी के द्वारा मां सरस्वती पूजन मंत्रो के साथ संपन्न हुआ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्तर माध्यमिक के प्राचार्य के द्वारा बाल रंग प्रतियोगिताओं के महत्व को बच्चों को बताया गया एवं निर्णायक समिति में श्रीमती कविता समाधिया एवं श्रीमती पुष्पा मित्तल श्रीमती शशि प्रभा मिश्रा के द्वारा सभी का स्वागत एवं मंच संचालन में सहयोग प्रदान किया गया कार्यक्रम में निर्णायक समिति में विद्यालय के शिक्षक का श्रीमती रूपल गुबरेले जी एवं डॉक्टर श्री कमलेश दुबे जी एवं श्रीमती वर्षा यादव श्री प्रभात सिंह बेस्ट श्री नेहा गुर्जर श्री गिरिजा यादव श्री बेताल सिंह केन एवं श्रीमती गुड्डू देवी प्रजापति श्रीमती वंदना अहिरवार सिंह श्रीमती पार्वती रावत श्री प्रेमेंद्र शर्मा श्री अशोक शुक्ला श्री अनीता राजोरिया, श्री संतोष कुमार गुप्ता ,श्रीमती ज्योति राय, श्री अनिल उपाध्याय ,श्रीमती कृष्णा कांता , मृदुला सक्सेना ,लक्ष्मी अंब एवं श्रीकांत त्रिपाठी ,श्रीमती किरण बुधौलिया , नीलम गुप्ता श्री विवेक गुप्ता श्री नरेंद्र शर्मा, श्रीमती आराधना श्रीवास्तव शबनम प्रजापति श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती संगीता गुप्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा श्रीमती अनीता शर्मा प्राचार्य सिविल लाइन हाई स्कूल के द्वारा बच्चों को बालरंग प्रतियोगिताएं मे शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया एवं बच्चों को बबालरंग प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में जानकारी दी अंत में प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में संस्कृत भाषण में प्रथम कृष्णकांत उपाध्याय श्री पीतांबरा पीठ संस्कृत विद्यालय एवं माही नूर सिद्दीकी ने कनिष्क वर्ग में निबंध लेखन में रास थे बी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नृत्य नाटिका में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आर. एल. पी.एस के प्रथम प्रणव पाठक रहे एवं हितांशी मिश्रा ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्कूल वैदेही शर्मा रास. जे. बी स्कूल से एवं लोकगीत में प्रथम लॉर्ड कृष्णा स्कूल लोक नृत्य में सामूहिक वरिष्ठ वर्ग में रास.जे .बी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद यह बच्चे अब संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे

Comments