KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
भांडेर शिक्षा बिभाग के अधिकारी नही रहते मुख्यालय पर कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर अभी हाल ही में दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखाड़े ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय न छोड़े रही बात मुख्यालय छोड़ने की तो भांडेर ब्लॉक के शिक्षा बिभाग ये आदेश वेसर दिखाई देता नजर आरहा है अधिकारी मुख्यालय पर रहना ही पसंद नही करते उनका अपडाउन का निरंतर जारी है जब अपडाउन जारी रखेंगे तो स्कूलो में निरीक्षण कैसे होगा और स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसे सुधरेगा ।
Comments
Post a Comment