दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव ,

खबर आपतक न्यूज इंडिया  दतिया ब्यूरो  दीपक श्रीवास्तव ने अपनी जीवन संगनी के साथ पति पत्नी के अतिविश्वास ओर प्रेम के पावन पर्व करवा चौथ को बड़े ही हर्ष के साथ मनाया  रात्रि में  8:30 के बाद चंद्रमा को देखकर करवा चौथ का व्रत पूरा किया इसके बाद जल का सेवन करके कन्याओं का टीका लगाकर प्रसाद वितरण करके चंद्र भगवान को होम धूप करके करवा चौथ का व्रत पूर्ण किया।

Comments