KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया शरद पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में 95 बरसों की खोज एवं अनुसाधन का सफल परिणाम दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला का आयोजन आरोग्य सृष्टि चिकित्सा सेवा संस्थान दतिया द्वारा श्वास दमा अस्थमा रोगो का इलाज किया जाता है गोल्ड मेडलिस्ट डॉ आर के बुंदेला जी ने बताया साध्य एवंअसाध्य रोगों का सफल इलाज किया जाता है डॉक्टर साहब ने बताया कि गाय के दूध में चावल की खीर के साथ दवाई का प्रयोग किया जाता है और रोगी को दवा खिलाई जाती है दवा का सेवन करने से रोगी रोग मुक्त हो जाते हैं हमारा पता रिछरा फाटक दतिया सांस दमा अस्थमा एलर्जी रोग फेफड़ों को प्रभावित करने वाला अत्यंत कष्टदायक सांस रोग है इसमें सॉस की नालियां सकरी पड़ जाती हैं सांस की गति अवरुद्ध हो जाती है और सांस फूलने लगती है यह मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से अपंग बना देता है ऐसी मान्यता है कि दमा रोग मृत्यु के साथ जाता है परंतु रोगी अगर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग है विवेकपूर्ण आहार बिहार करता है करता है तो तो इस रोग से होने वाले शारीरिक और मानसिक कष्ट से निजात हो जाता है और रोजी स्पूर्ति दायक एवं आनंददायक जीवन व्यतीत करता है
Comments
Post a Comment