दतिया डोंगरपुर आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को मिल रही पानी जैसी दाल और बेस्वाद खिचड़ी।?

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया डोंगरपुर आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को मिल रही पानी जैसी दाल और बेस्वाद खिचड़ी, स्वमं सहायता समूह के नुमाइंदे बच्चों के निवालों पर डाल रहे डाका। गांव की एक दर्जन महिलाएं कलेक्टर से कर चुकी शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्यवाही। गांव की महिलाओं ने सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई शिकायतें। शिकायत के बाद समूह संचालक ने दिखाई दबंगई, शिकायत कर्ताओं को मोबाइल पर हड़काया। महिलाओं ने स्वमं सहायता समूह की जांच कराने का किया अनुरोध। बच्चों का निवाला डकारने बालों पर अब तक नहीं हो सकी कार्यवाही?

Comments